हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं में नकल के मामलों पर सख्त कार्रवाई की है। अब तक 65 FIR दर्ज की गई हैं और 381 नकल के केस पकड़े गए हैं. 39 कर्मचारियों को रिलीव किया गया है।

सीएम के एक्शन के बाद शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने सख्त कदम उठाए. बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीष नागपाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 12 मार्च तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 381 नकल के केस पकड़े गए हैं।
पेपर आउट करने वाले बच्चों, कर्मचारियों त पर परीक्षा रद्द कर पूरा स्टाफ बदल दिया गया है। गोहाना के शामड़ी गांव के परीक्षा केंद्र के बाहर पेपर बेचने वालों पर FIR दर्ज की गई है. गन्नौर में कुछ लोगों को पर्ची के साथ पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया।सचिव ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले डाल-डाल हैं तो हम पात-पात हैं।


