डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले में बड़ी खबर, जांच कमेटी ने की कार्रवाई

0
68

गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर में संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने वाली घटना के बाद पंजाब की जनता में काफी रोष है और पंजाब का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। वहीं इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था।

इस कमेटी में पंजाब से पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के अलावा राज्यसभा सांसद बृज लाल, लाल सिंह आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.सी. मोर्चा, गुरु प्रकाश पासवान राष्ट्रीय प्रवक्ता, असीम अरुण मंत्री यू.पी. सरकार और श्रीमती बंतो देवी कटारिया अंबाला भी शामिल है। उनके द्वारा अमृतसर का विशेष दौरा कर रिपोर्ट भाजपा राष्ट्रीय प्रधान जे.पी. नड्डा जी को सौंपी गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि 6 सदस्यीय समिति द्वारा 6 सदस्यीय समिति द्वारा केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here