खाद्य एवं आपूर्ति विभाग वेस्ट सर्कल के कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा द्वारा नैशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (एन.एफ.एस.ए) डिपो होल्डर वेल्फेयर एसोसिएशन के पंजाब प्रधान मिट्ठू घेंट एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान ब्लॉक नंबर 21 और 29 के डिपो होल्डरों के लाइसैंस रिन्यू करने सहित पिछले फेज दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” से जुड़े लाभ पात्र परिवारों को बांटी गई गेहूं की मार्जिन मनी जारी कर 100 के करीब डिपो होल्डरों को बड़ी राहत दी है।

इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान मिट्ठू घेंट, राजकुमार शर्मा, हरदीप सिंह दीपी,सुखबीर सिंह, निर्भय सिंह और दविंदर सिंह बब्बी आदि ने कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा के साथ बातचीत करते हुए डिपो होल्डरो को रोजमर्रा की होने वाली परेशानियां संबंधी अवगत करवाते हुए समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने संबंधी मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राशन डिपुओं पर इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे उपलब्ध करवाना सच में सराहनीय प्रयास है लेकिन यहां डिपो होल्डरों को दिक्कत यह हो रही है कि ई पोश मशीनों पर प्रत्येक राशन कार्ड धारकों के फिंगर प्रिंट लेने के बाद गेहूं को तोल कर देने में संबंधित राशन डिपुओ पर सारे दिन में ज्यादा से ज्यादा 50 राशन कार्ड धारकों को ही गेहूं का लाभ मिल पाता है क्योंकि इस सारी प्रक्रिया के दौरान भरी समय लग जाता है जिसके कारण अधिकतर परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एसोसिएशन द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से पॉलिसी को सरल बनाने की मांग की गई है ताकि डिपो होल्डरों द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारक को बिना किसी परेशानी के और समय की बचत के साथ गेहूं का लाभ दिया जा सके। डिपो होल्डर द्वारा मांग की गई है कि अगर सरकार द्वारा 50 किलो की जगह 30 किलोग्राम गेहूं की पैकिंग वाली बोरी राशन डिपो पर उतारी जाती है तो इससे जहां डिपो होल्डरों और लाभ पात्र परिवारों के समय की बचत होगी वही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का काम भी और आसान होगा।


