मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ के फैंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि दिलजीत की फिल्म ‘पंजाब 95’ भारत में रिलीज नहीं होगी। इसे लेकर दिलजीत की टीम ने पुष्टि की है। उनकी टीम ने बताया कि ‘पंजाब 95’ फिल्म भारत से बाहर रिलीज होगी। विदेशों में इस फिल्म को बिना कट के रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही भारत में यूट्यूब से ‘पंजाब 95’ का टीजर हटाया गया है। कंपनी ने खुद ही भारत में यूट्यूब से फिल्म का टीजर हटाया है।

बता दें कि यह फिल्म जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित है। उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा 25,000 गैर-कानूनी हत्याओं, गुमशुदगी और गुप्त संस्कार का पर्दाफाश किया था। फिल्म कथित तौर पर उनके इंसाफ की लड़ाई को दर्शाया जाएगा।


