बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के नियमों में किया बड़ा बदलाव

0
73

बिहार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच होने जा रहा है। इस दौरान मौसम को देखते हुए बोर्ड ने इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, छात्रों को अब 1 से 5 फरवरी 2025 तक होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षाओं के दौरान जूते और मोजे पहनने की अनुमति दी गई है।

साथ ही बोर्ड ने ये भी स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा कि क्या जूता मोज पहनकर परीक्षा केंद्र जाने के लिए अनुमति दी जाएगी या नहीं। बता दें कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हो गई जिसके लिए अभ्यर्थियों को 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है, जबकि दूसरी पाली में 2:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 1:30 तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। गौरतलब हो कि  इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार कुल 1292313 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here