बिहार के जवान की लद्दाख में ड्यूटी के दौरान मौत, 22 फरवरी को आने वाले थे घर

0
59

बिहार के जवान की लद्दाख में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। दरअसल, जब वे ड्यूटी पर जा रहे थे तो इसी दौरान क्वार्टर के बाहर पानी टंकी फट गई। संतोष को सिर में चोट लग गई। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पानी की टंकी फटने से आई चोट
बिहार के गया जिले के निवासी संतोष कुमार लद्दाख के चुमाथांग में संतोष कुमार इंजीनियर्स रेजिमेंट में क्लर्क थे। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे आर्मी के किसी अधिकारी का घर पर फोन आया और उन्होंने जानकारी दी कि पानी की टंकी फटने से संतोष कुमार को चोट आई है। अस्पताल ले जाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार परेशान हो गया। वहीं दोपहर बाद एक बार फिर फोन आया और कहा गया कि संतोष कुमार इस दुनिया में नहीं रहे।

22 फरवरी को छुट्टी पर घर आने वाले थे संतोष
भाई दीपक वर्मा ने बताया कि 22 फरवरी को संतोष छुट्टी पर घर आने वाले थे। पूरा परिवार कुंभ स्नान के लिए जाने की तैयारी कर रहा था। वहीं सेना के अधिकारियों ने बताया कि सभी औपचारिकताओं के बाद पार्थिव शरीर सोमवार को लद्दाख से जाया जाएगा। संतोष ने आखिरी बात अपनी पत्नी से रविवार सुबह 7:30 बजे की थी और कहा कि ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं, जा रहा।

बता दें कि संतोष कुमार का परिवार गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा स्थित परमानंद कॉलोनी में परिवार रहता है। परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे शुभम और शिवम हैं। उनके बड़े भाई दीपक वर्मा प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं, जबकि पत्नी कनक कुमारी सरकारी स्कूल में फिजिकल टीचर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here