BIHAR : परिवार को कमरे में बंद कर अवैध संबंध बनाता था प्रेमी, महिला ने साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाया

0
117

पुलिस को शुरुआत में यह घटना एक सड़क दुर्घटना लगी, लेकिन जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया, तो कई संदेहास्पद बातें सामने आईं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के गांव जाकर परिजनों से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.

बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में हुई. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना अंतर्गत लाला अमौना गांव निवासी विक्कू के रूप में हुई है.

पुलिस को शुरुआत में यह घटना एक सड़क दुर्घटना लगी, लेकिन जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया, तो कई संदेहास्पद बातें सामने आईं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के गांव जाकर परिजनों से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.

परिजनों और बच्चों के बयानों ने पुलिस को चौंका दिया. उनके मुताबिक, विक्कू की पत्नी पूजा का कमलेश यादव नामक युवक से लंबे समय से अवैध संबंध था. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.

बिहार के औरंगाबाद में दो युवकों पर हमला, एक का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, 1 गिरफ्तार
घर में जबरन घुसकर अवैध संबंध बनाता था आरोपी

चौंकाने वाली बात यह है कि कमलेश अक्सर विक्कू के घर में घुसकर पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर देता था और पूजा के साथ अवैध संबंध बनाता था. वह परिवार को धमकी देता था कि अगर किसी ने मुंह खोला तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे. परिवार के सदस्य लगातार इस भय के साये में जी रहे थे और कुछ भी बोलने से डरते थे.

अब जब विक्कू की हत्या हो गई है, पूरा परिवार दहशत में है और इंसाफ की मांग कर रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी कमलेश यादव हत्या को अंजाम देकर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here