Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में IMD का अलर्ट, जानें मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा मौसम का हाल। Weather Report

0
195

बिहार में शीतलहर और कोहरे की मार लगातार जारी है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी मकर संक्रांति के दिन 11 जिलों भोजपुर, बक्सर, दरभंगा,समस्तीपुर मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, छपरा और वैशाली में सुबह के समय मध्यम कोहरा छाया रहेगा जबकि बाकी 27 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट । Weather Report । Aaj ka Mausam 

मौसम विभाग की मानें तो आज यानि मकर संक्राति को धूप की गर्माहट से लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना है। जिससे अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। वहीं आईएमडी के अनुसार, 14 जनवरी की रात एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है। इस वजह से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अगर यह मजबूत होगा, तो बिहार के मौसम पर भी इसका असर पड़ेगा। जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है।

वाल्मीकिनगर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया 

वहीं पिछले 24 घंटों में बिहार का सबसे अधिक अधिकतम तापमान पूर्णिया में 26.6 जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान वाल्मीकिनगर में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिहार के कई जिलों में तेज पछुआ हवा चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसकी वजह से दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिहार के कुछ जिलों में लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here