घने कोहरे से अभी और ठिठुरेगा बिहार, मौसम को लेकर IMD की New Update

0
61

बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है। वहीं अभी भी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। दरअसल, मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक राज्य के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अन्तर्गत दृश्यता में कमी होने से लोगों को सावधानी से वाहनों को चलाने के लिए हिदायतें दी जा रही है।

प्रदेश के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगभग पूरे राज्य में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सहरसा, सारण, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई जिलों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही सीतामढ़ी, मधुबनी और पूर्वी चंपारण में शीत दिवस का अलर्ट है। वहीं राज्य में बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग द्वारा 27 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।

PunjabKesari
रोहतास रहा सबसे ठंडा

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं आज यानी बुधवार को रोहतास का सबसे कम तापमान 08.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इधर, आज भी बिहार के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे छाया हुआ था। पूर्णिया में सुबह के समय कुहासा छाने से विजिबिलिटी नामात्र थी जिसके चलते परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई। वहीं पटना में भीषण ठंड को देखते हुए एकबार फिर सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में 8वीं क्लास तक की सभी कक्षाएं 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here