100 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 21 फरवरी को, होनी चाहिए इतनी आयु

0
50

 मैसर्ज़ हेटरो लैब्स बद्दी में 25 तथा मैसर्ज़ मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स बद्दी के 75 फ्रेशर ट्रैनी पदों पर भर्ती के लिए 21 फरवरी, 2025 को उप रोज़गार कार्यालय बद्दी (मॉडल कैरियर सेंटर) नज़दीक गुरूद्वारा संडोली ज़िला सोलन में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा, एम.एस.सी. केमिस्ट्री, आई.टी.आई. मैकेनिकल, डिप्लोमा मैकेनिकल तथा आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज़ सहित उप रोज़गार कार्यालय बद्दी (मॉडल कैरियर सेंटर) नज़दीक गुरूद्वारा संडोली में 21 फरवरी, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आवेदक को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here