Bhopal Accident : गर्भवती को अस्पताल लेकर जा रही कार पलटी, पति की हुई मौत , पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

0
118

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है जिसमें एक कार सवार पति की मौत हो गई लेकिन इससे भी हैरान करने वाली बात यह रही कि हादसे के बाद उसकी गर्भवती पत्नी ने एक घंटे के भीतर बेटी को जन्म दिया। यह घटना लालघाटी के हलालपुर बस स्टैंड के पास रात के समय हुई।

जानकारी के मुताबिक महेंद्र मेवाड़ा और उनके साढ़ू सतीश मेवाड़ा कार में यात्रा कर रहे थे जब उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में महेंद्र और सतीश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महेंद्र की गर्भवती पत्नी बबली गंभीर रूप से घायल हुईं। साथ ही महेंद्र की मां, बुआ और सांढू भी इस हादसे में घायल हो गए।

घटना के बाद पुलिस ने बताया कि महेंद्र की पत्नी बबली प्रसव के दर्द से जूझ रही थीं और रात को महेंद्र उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कार में बैठाकर भोपाल आ रहे थे। हादसे के बाद बबली को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उन्होंने अपने पति की मौत के एक घंटे बाद एक बेटी को जन्म दिया।

यह वाकया न केवल हादसे की भयावहता को दिखाता है बल्कि एक उम्मीद और साहस का भी प्रतीक बन गया है जब बबली ने ऐसी कठिन परिस्थिति में भी बच्चे को जन्म दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here