NATIONAL : नशे में धुत महिला बार से निकलकर पुलिस से उलझी, जमकर किया हंगामा………..

0
102

शहर के पॉश पाम मॉल क्षेत्र में स्थित ONC बार के बाहर रविवार देर रात जमकर बवाल हुआ. नशे में धुत युवक और युवती के एक समूह ने सार्वजनिक स्थान पर जमकर हंगामा किया.

शहर के पॉश पाम मॉल क्षेत्र में स्थित ONC बार के बाहर रविवार देर रात जमकर बवाल हुआ. नशे में धुत युवक और युवती के एक समूह ने सार्वजनिक स्थान पर जमकर हंगामा किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये लोग देर रात बार से निकलने के बाद आपस में झगड़ पड़े और देखते ही देखते मामला मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक-युवती पुलिस के सामने भी अपशब्द कह रहे हैं और बदसलूकी कर रहे हैं.सूचना मिलने पर कोरबा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन महिलाओं ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया और झगड़ा जारी रखा. पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन युवतियों ने पुलिसकर्मियों से भी उलझना शुरू कर दिया.

यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद शहर के नागरिकों और स्थानीय प्रशासन में नाराजगी देखी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और उचित कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here