फरवरी में बच्चों को मिलेगा छुट्टियों का मजा, जानिए स्कूल कब-कब रहेंगे बंद

0
99

फरवरी में स्कूली बच्चों की लॉटरी लगने वाली है। विंटर वेकेश खत्म होते और नया साल शुरु होते ही बच्चे छुट्टियों का कैलेंडर देखना शुरू कर देते हैं। यहां हम आपको बताने वाले हैं फरवरी में होने वाली छुट्टियों के बारे में­-

PunjabKesari

कई स्कूलों में शनिवार और रविवार दोनों दिन की छुट्टी रहती है, इसलिए 1 फरवरी को शनिवार होने की वजह से महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ होगी। इसके बाद फरवरी में बसंत पंचमी और शिवरात्रि की छुट्टियां भी रहेगी । इसके अलावा, 4 शनिवार और 4 रविवार की कुल 8 छुट्टियां भी मिलेंगी।

फरवरी 2025 स्कूल हॉलिडे कैलेंडर-

मौसम में बदलाव के साथ अब नया महीना शुरू होने वाला है। फरवरी में वसंत का मौसम होता है, जिसमें न तो ज्यादा सर्दी होती है और न ही ज्यादा गर्मी। यह समय स्कूली बच्चों के लिए परीक्षा का भी होता है। आइए जानते हैं कि फरवरी 2025 में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे।

फरवरी 2025 में स्कूलों की छुट्टियां

  • फरवरी : बसंत पंचमी – बसंत पंचमी का त्योहार है, लेकिन यह रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे रहेगा। चूंकि यह रविवार को है, ज्यादातर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहते हैं।
  • 12 फरवरी : गुरु रविदास जयंती  – गुरु रविदास जयंती पर भी कुछ स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
  • 19 फरवरी : शिवाजी जयंती– इस दिन महाराष्ट्र के ज्यादातर स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं।
  • 26 फरवरी : महा शिवरात्रि – महा शिवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है। इस दिन अधिकांश राज्यों में स्कूल बंद रहते हैं

फरवरी 2025 में कुल 28 दिन होंगे, जिनमें 8 शनिवार और रविवार आएंगे। 1, 8, 15 और 22 फरवरी को ज्यादातर स्कूलों में शनिवार की छुट्टी होगी। कुछ स्कूलों में महीने के दूसरे या आखिरी शनिवार को छुट्टी होती है, तो आप अपनी स्कूल से छुट्टी की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा, 2, 9, 16 और 23 फरवरी को रविवार होगा, यानी इन दिनों स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। फरवरी 2025 में लंबा वीकेंड मिलने की संभावना कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here