MP में सेप्टिक टैंक में मिले चार लोगों के शव, फैली सनसनी

0
104

मध्यप्रदेश के सिंगरौली से दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक घर के सेप्टिक टैंक से 4 लोगों के शव मिले हैं। एक साथ चार शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। शवों को सेप्टिक टैंक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों में दो लोगों की पहचान तो हो गई है लेकिन दो लोगों की पहचान अभी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बरगवां में शनिवार को सामूहिक हत्या की घटना सामने आई है। यहां बने एक आवासीय मकान के सेप्टिक टैंक से चार लोगों की लाशें बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि जिस मकान में यह शव मिलेंगे वह हरि प्रसाद प्रजापति नाम के शख्स का है। जिसे करीब एक साल पहले बनाया गया था। पता चला है कि हरि प्रसाद प्रजापति का के बेटे सुरेश ने यहां पर कुछ लोगों के साथ 1 जनवरी को पार्टी की थी।

शनिवार को पड़ोसियों को सेप्टिक टैंक से बदबू आई तो पास में ही रहने वाले बिहारी प्रजापति को बताया। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में शव नजर आए जिन्हें देखकर लोग दहशत में आ गए। तुरंत घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकलवाया। एफएसएल टीम भी ओके पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here