जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने लगाए हत्या के आरोप

0
54

केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में बंद एक हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक आरोपी नशे के मामले में जेल में सजा काट रहा था। हवालाती सरबजीत सिंह साबा पुत्र दलबीर सिंह निवासी जंडियाला गुरु को गिरफ्तार किया गया था, जो एनडीपीएस का आरोपी है। इस मामले में वह करीब एक साल तक सेंट्रल जेल में बंद है और आज उसकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कपूरथला के सिविल अस्पताल लाया गया था। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरी ओर मृतक हवालाती की पत्नी पूजा, मां बेअंत कौर और परिजनों ने आरोप लगाया कि सरबजीत सिंह साबा पर झूठा मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी कथित हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि पहले उसका हाथ भी तोड़ दिया गया था। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने उस रात अपने पति से मोबाइल फोन पर बात की थी और उसने जेल में उसे कथित तौर पर धमकाया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कोतवाली पुलिस को भी सूचित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here