पार्वती वैली में दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा, वांछित तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार

0
77

 हिमाचल प्रदेश की पार्वती वैली में नशे के कारोबार पर एक बार फिर बड़ा शिकंजा कसा गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने छलाल गांव में छापा मारकर 696 ग्राम चरस बरामद की और नशा तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कुल्लू पुलिस ने भी एक अन्य कार्रवाई में चरस और हैरोइन के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने कुल्लू जिले के छलाल गांव में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। यह छापा उस समय मारा गया जब वांछित आरोपी इंदर सिंह अपने घर में मौजूद था। पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान 696 ग्राम चरस बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इंदर सिंह लंबे समय से नशा तस्करी के मामलों में दिल्ली पुलिस को वांछित था और उसे पकड़ने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह छलाल में अपने घर पर मौजूद है, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से रेड कर उसे गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के बाद आरोपी को सीधे दिल्ली ले जाया गया, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

उधर, कुल्लू पुलिस ने भी नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना कुल्लू की टीम ने अखाड़ा बाजार कमेटी पार्किंग में एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 11.94 ग्राम चरस और 2.78 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह उर्फ लींगो माम निवासी राइल पीज के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह आरोपी भी लंबे समय से नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त था और इलाके में हैरोइन व चरस की सप्लाई कर रहा था। मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here