दिल्ली चुनाव: कालकाजी विधानसभा सीट से CM Atishi ने भरा नामांकन

0
53

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से अपना नामांकन दर्ज करा दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “कालकाजी के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी मुझे वही प्यार मिलेगा।”

आतिशी ने इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “पूरे देश ने देखा, टीवी पर लाइव चला प्रवेश वर्मा 1100 रुपये बांट रहे थे। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे हेल्थ कैंप आयोजित कर रहे हैं। फिर उन्होंने किदवई नगर में चादर बांटी। चुनाव आयोग को इसमें कोई उल्लंघन नहीं दिखता। सवाल यह है कि पुलिस किसके साथ है? चुनाव आयोग ने फ्री और फेयर चुनाव का आश्वासन दिया है नहीं तो यह सवाल उठेगा कि कुछ तो गड़बड़ है।”

इसके बाद आतिशी ने सोमवार को कालकाजी मंदिर में दर्शन किए और फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास की। इसके बाद उन्होंने एक रैली भी निकाली। उन्होंने कहा, “आज हमारे समर्थन में कालकाजी के विभिन्न हिस्सों से लोग आए हैं। दिल्ली के लोग जानते हैं कि अगर दिल्ली में कोई काम किया है तो वह केवल AAP ने किया है। एक तरफ काम करने वाली राजनीति है और दूसरी तरफ गाली-गलौज की राजनीति है। दिल्ली के लोग समझदार हैं और उन्हें काम करने वाले नेता चाहिए। पिछले पांच साल में कालकाजी की जनता से मुझे बहुत प्यार मिला है।”

कालकाजी सीट के बारे में जानकारी 

दिल्ली की कालकाजी सीट पर दलित और पंजाबी वोट बैंक का असर ज्यादा है। पिछले दो चुनावों (2015 और 2020) में आम आदमी पार्टी ने यहां जीत दर्ज की है। इससे पहले इस सीट पर 10 साल तक कांग्रेस का विधायक था। हालांकि 2013 में शिरोमणि अकाली दल ने यहां से चुनाव जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here