अर्जेंटीना में भारी बारिश-बाढ़ से तबाही, 16 की मौत व कई लापता, राष्ट्रीय शोक घोषित

0
90

अर्जेंटीना के पूर्वी तट पर स्थित एक शहर में हाल के दिनों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से 16 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अर्जेंटीना ने रविवार देर रात तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। बचाव दल लापता बताए गए दर्जनों लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिनमें दो लड़कियां और दो वयस्क शामिल हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को बहिया ब्लैंका शहर में हुई बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी में बह गए।

जधानी ब्यूनस आयर्स के दक्षिण में स्थित इस शहर से 1,450 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जिनमें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती मरीज़ भी शामिल हैं। हाल के दिनों में बहिया ब्लैंका में लगभग 12 इंच (300 मिलीमीटर) बारिश हुई है, जबकि मासिक औसत लगभग पांच इंच (129 मिलीमीटर) है। हालांकि अगले 72 घंटे के लिए बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here