Diabetes के मरीजों को हार्ट अटैक से पहले मिलती हैं ये 3 चेतावनियां, जानें एक्सपर्ट की राय

0
51

डायबिटीज के मरीजों को सिर्फ शुगर की समस्या ही नहीं बल्कि कई अन्य हेल्थ समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जो लाखों लोगों को प्रभावित करता है और हर साल इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यह बीमारी जीवनशैली से जुड़ी है जिसके कारण लोगों का शरीर धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। डायबिटीज के मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा भी अधिक होता है खासकर जब उनकी जीवनशैली ठीक नहीं रहती। दोनों स्वास्थ्य समस्याओं के बीच एक गहरा संबंध है। आइए जानें एक्सपर्ट के अनुसार डायबिटीज के मरीजों को हार्ट अटैक से पहले कौन सी चेतावनियां मिल सकती हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉक्टर संकेत गर्ग जो एक मेरठ बेस्ड हार्ट स्पेशलिस्ट हैं उन्होंने “हेल्दी पॉडकास्ट” शो में बताया कि डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है। अगर डायबिटीज के मरीज अपनी लाइफस्टाइल को ठीक से नहीं रखते तो उन्हें हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। इस स्थिति में मरीजों को हार्ट अटैक आने से पहले कुछ साइलेंट वॉर्निंग्स मिलती हैं जिन्हें समझ पाना मुश्किल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here