ENTERTAINMENT : एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से हुआ तलाक? अब ऐसी जिंदगी जी रही ये हसीना

0
60

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने पहले तो लव मैरिज शादी की, बाद में उनपर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का अरोप लगा. फिर, धीरे-धीरे शादीशुदा रिश्ते में दरार आने लगी और बात तलाक तक पहुंच गई.

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं संजीदा शेख. आखिरी बार संजीदा को संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में देखा गया था. संजीदा एक हसीना थी, क्या होगा निम्मो का, लव का है इंतजार जैसे टॉप शोज में देखा गया था.छोटे पर्दे पर नाम कमाने के बाद संजीदा ने ओटीटी की तरफ अपना रुख किया.

एक्ट्रेस ने गहराइयां से 2017 में ओटीटी डेब्यू किया. इसके अलावा संजीदा को पोन्नयन सेल्वेन,पंख,अश्के,तैश और फाइटर जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

संजीदा ने लंबे समय तक टीवी एक्टर आमिर अली को डेट किया था, उसके बाद 2012 में शादी की थी. शादी के बाद संजीदा और आमिर सरोगेसी के जरिए एक बेटी के माता-पिता बनें. हालांकि, कपल की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिय 2020 में दोनों अलग रहने लगे थे लेकिन इनका तलाक 2022 में हुआ. रिपोर्ट के अनुसार संजीदा और आमिर के तलाक के पीछे की वजह हर्षवर्धन राणे संग एक्ट्रेस की नजदीकियों को बताया गया. बताया जाता है कि 2020 में हर्षवर्धन राणे के काफी करीब आ गई थीं संजीदा.

इसी का असर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर हुआ और दोनों अलग हो गए. संजीदा और हर्षवर्धन के अफेयर खबरें तब आने लगीं जब दोनों ने गिर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं. दरअसल, उन तस्वीरों में सेम लोकेश और सेम बैकग्राउंड देखने को मिल रहा था.उन तस्वीरों में संजीदा की बेटी भी नजर आई थी. ऐसे में कयास लगाया जाने लगा कि संजीदा अपनी बेटी और हर्षवर्धन के संग वेकेशन पर गई हुई हैं. हालांकि, संजीदा और हर्षवर्धन ने हमेशा ही अफेयर की खबरों को नकारा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here