डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दूसरी बार अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही कई बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए थे। पिछले 2 महीने में ट्रंप ने ऐसे कई बड़े फैसले लिए हैं जिनका असर सिर्फ अमेरिका पर ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों पर पड़ा है। ट्रंप के कुछ फैसलों की दुनियाभर में आलोचना भी हुई, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी कोई परवाह नहीं की। हालांकि ट्रंप ने कई फैसलों से यू-टर्न ले लिया है। कई लोग तो अमेरिका की सरकार को ‘ट्रंप सरकार’ नहीं, बल्कि ‘यू-टर्न सरकार’ कह रहे हैं। क्या ट्रंप अपने लिए गए फैसलों के संभावित परिणामों से डर गए हैं? आइए नज़र डालते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति के कुछ ‘यू टर्न्स’ पर।स्टील-एल्युमीनियम पर टैरिफ को दोगुना करने के फैसले को लिया वापस

हाल ही में कनाडा (Canada) के ओंटारियो (Ontario) प्रांत ने अमेरिका के मिनेसोटा (Minnesota), न्यूयॉर्क (New York) और मिशिगन (Michigan) राज्यों में बिजली निर्यात पर 25% शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी, जिससे लगभग 1.5 मिलियन अमेरिकी उपभोक्ता प्रभावित होंगे। ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड (Doug Ford) ने साफ-साफ कहा था कि अगर अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाया, तो वह अमेरिका को बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर सकते हैं। कनाडा की इस धमकी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% करने का ऐलान कर दिया था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि यह टैरिफ वृद्धि 12 मार्च से लागू होगी। लेकिन जैसे ही इस फैसले को लागू करने का दिन आया, वैसे ही ट्रंप के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार बयान पीटर नवारो (Peter Navarro) ने कहा कि कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ को दोगुना कर 50% करने की योजना को रोक दिया गया है, क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध के कारण भ्रम और अनिश्चितता बनी हुई है। कनाडा-मैक्सिको पर भी टैरिफ पर लगाई रोक को दो बार बढ़ाया
डोनाल्ड ट्रंप ने 1 फरवरी से कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। हालांकि इसके लागू होने से पहले ही इस पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी गई। इस रोक के खत्म होने के बाद भी ट्रंप ने कुछ अन्य सामानों के आयात पर भी लगाए जाने वाले टैरिफ पर एक बार फिर रोक को बढ़ाते हुए इसे 2 अप्रैल तक करने का फैसला लिया।


