‘डर और बहादुरी पर उपदेश मत दीजिए, देश जानता है कि कायर कौन है’: केजरीवाल का राहुल गांधी पर पलटवार

0
48

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा पलटवार करते हुए नेशनल हेराल्ड मामले और रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े कथित भूमि हड़पने के मामले को लेकर उन पर निशाना साधा और इस तरह एक प्रकार से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में गहराते आपसी मतभेद और उजागर हुए। केजरीवाल मंगलवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों का जवाब दे रहे थे।

दरअसल चुनावी रैली में राहुल ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया था और आरोप लगाया कि साफ-सुथरी राजनीति की बात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया और वह ‘शीशमहल’ में रहने लगे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘डरते’ हैं।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डर और बहादुरी पर उपदेश मत दीजिए। देश जानता है कि कौन कायर है और कौन बहादुर है।” ‘आप’ प्रमुख ने गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा शासन के तहत उनके परिवार को जांच से कथित छूट के बारे में सवाल उठाए।

केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी तो शराब घोटाले जैसा फर्जी मामले बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं। आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे मामले में अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए? रॉबर्ट वाड्रा को भाजपा से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है। देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर।”

केजरीवाल ने राहुल गांधी का एक छोटा क्लिप भी साझा किया जिसमें गांधी कह रहे हैं, ‘‘मुझे अन्य पार्टी के नेताओं के बारे में नहीं पता कि वे प्रधानमंत्री मोदी से डरते हैं या नहीं, लेकिन अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री के सामने कांपते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here