NATIONAL : नशे में बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या, सामने आई ये वजह

0
111

मृतक के 80 वर्षीय पिता श्रीपत ने बताया कि पोता रमाशंकर नशे का लती है. चार वर्ष पूर्व जब रमाशंकर दुष्कर्म के मामले में जेल गया था, तब पिता रामपाल ने अपनी जमीन बेचकर उसे छुड़ाया था.

महोबा जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मांगरौल कला गांव में एक कलयुगी पुत्र ने खूनी रिश्तों को तार-तार कर दिया. नशे का आदी पुत्र रमाशंकर (25) ने अपने ही पिता रामपाल अहिरवार (40) की सोते समय लाठी से पीटपीटकर नृशंस हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

बताया जा रहा है कि मृतक रामपाल अहिरवार अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान आरोपी पुत्र रमाशंकर ने सुबह अचानक लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सोते हुए रामपाल संभल नहीं सके और बिस्तर पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. जब परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो रामपाल का खून से लथपथ शव देखकर उनके होश उड़ गए.

परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के 80 वर्षीय पिता श्रीपत ने बताया कि उनका पोता रमाशंकर नशे का लती है. पिता रामपाल उसे खेत पर काम करने और हाथ बंटाने के लिए कहता था, जिससे वह नाराज था. इसी बात से आक्रोशित होकर रमाशंकर ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि चार वर्ष पूर्व जब रमाशंकर दुष्कर्म के मामले में जेल गया था, तब पिता रामपाल ने अपनी जमीन बेचकर उसे छुड़ाया था. इसके बावजूद उसने पिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम का माहौल है. पूरे इलाके में अब इस घटना की चर्चा हो रही है और लोग तमाम तरह की बातें कह रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here