अमरीका जाने के लिए ‘डंकी’ रूट का नया हब बना दुबई, एजेंटों के जाल में फंसे पंजाब के नौजवान

0
126

पंजाब के कई परिवार अपने  बच्चों को अमरीका भेजने के लिए जमान-जायदाद व पशु धन तक दांव पर लगा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनके सपने अधूरे रह गए हैं। पंजाब कई युवक दिल्ली, दुबई और यूनाइटेड किंगडम जैसे स्थानों से सक्रिय एजेंटों के नेटवर्क में फंस गए, जो अवैध रूप से अमरीका भेजने का दावा करते हैं।  पंजाब सरकार की टीमें गुरुवार को विभिन्न जिलों में पहुँचीं ताकि डिपोर्ट किए गए युवाओं की यात्रा और उनके अनुभवों की जानकारी इकट्ठा कर सकें।

इन युवाओं ने उन एजेंटों के नाम भी बताए, जिन्हें उन्होंने अमरीका पहुँचाने के लिए बड़ी रकम दी थी। सरकारी जांच के मुताबिक, दुबई अब अमरीका जाने वाले ‘डंकी’ रूट का मुख्य केंद्र बन चुका है। पंजाब में कुछ लोग दुबई के एजेंटों से जुड़े हुए हैं, और उनके नेटवर्क की गहन जांच की जाएगी। पंजाब सरकार ने डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि वे डिपोर्ट किए गए युवाओं को सही दिशा दिखाने और वैकल्पिक करियर विकल्पों की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।

सरकार युवाओं को कौशल विकास योजनाओं, निजी क्षेत्र में नौकरियों और यहाँ तक कि सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन करने की सलाह दे रही है। पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग ने डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि वे डिपोर्ट हुए युवाओं से संपर्क करें और उन्हें सुरक्षित और वैध रोजगार विकल्पों की जानकारी दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here