ENTERTAINMENT : ‘जो सबकी जिंदगियों ने हंसी लाता था…’ दिग्गज अभिनेता असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने भी जताया दुख

0
73

दिगग्ज अभिनेता असरानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर एक पोस्ट कर दुख जताया है. उन्होंने दिवंगत एक्टर को गिफ्टड एंटरटेनेर बताया.
20 अक्टूबर, सोमवार को दिग्गज अभिनेता असरानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर के निधन की खबर ने लाखों दिलों को तोड़ दिया. असरानी का लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हुआ है. वहीं लीजेंडरी ‘शोले’ स्टार को याद करते हुए, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक इमोशनल नोट शेयर कर दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक जताया है.

दिग्गज अभिनेता असरानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने एक एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पोस्ट में अपने दिल की बात कह दी. उनकी सिनेमाई विरासत को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे अभिनेता लोगों के जीवन में खुशी और हंसी लेकर आए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “श्री गोवर्धन असरानी के निधन से गहरा दुख हुआ. एक प्रतिभाशाली एंटरटेनर और वास्तव में वर्सेटाइल एक्टर, उन्होंने कई पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन किया. उन्होंने अपनी ना भूलने वाली परफॉर्मेंस के जरिये अनगिनत लोगों की लाइफ में खुशी और हंसी को एड किया है.”उन्होंने उनके शोक संतप्त परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here