ENTERTAINMENT : मां को देख छलके फरहाना के आंसू, पैरों में गिरकर रोईं, रोस्ट हुए घरवाले, चौंके अमाल मलिक

0
269

बिग बॉस के फैमिली वीक में फरहाना भट्ट की मां की एंट्री ने घर के माहौल को पूरी तरह बदल दिया. मां-बेटी के मिलन ने सभी घरवालों और फैंस को भावुक कर दिया. फरहाना की मां ने घरवालों को रोस्ट करते हुए हंसी-मजाक का माहौल सेट किया.

रियलिटी शो बिग बॉस में फैमिली वीक ने एक्साइटमेंट बनाई हुई है. शो में हर कोई इमोशनल राइड पर है. गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला, अशनूर के पिता, कुनिका सदानंद के बेटे अयान और पोतियों ने घर में आकर सबको रुलाया. अपकमिंग एपिसोड में कश्मीरी हसीना फरहाना भट्ट की मम्मी नजर आएंगी. मां को देख फरहाना फूट-फूटकर रोने लगती हैं.

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बिग बॉस फरहाना भट्ट के मां के आने की अनाउंसमेंट करते हैं, वो इमोशनल हो जाती हैं. उनकी मां बेटी को पैंपर करती हैं. उन्हें लाड दुलार करती हैं. फरहाना बिग बॉस के अनफ्रीज करने पर मां के पैरों में गिरकर रोने लगती हैं. फिर दोनों मां-बेटी गले लगकर खूब रोती हैं. दोनों का ये मिलन देख सभी घरवालों की आंखें नम हो जाती हैं.

फरहाना की मां के आने से घर का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है. वो जहां खुद को गौरव खन्ना की बड़ी फैन बताती हैं. वहीं घरवालों को रोस्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. फरहाना की मां का ये अंदाज देख घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी को भी रोस्ट कर देती हैं. फरहाना की मां ने गौरव खन्ना से मिलकर कहा- मैं आपके फैंस से भी फैन हूं. गौरव ने मजे लेते हुए कहा कि ये बात अपनी बेटी की तरफ देखकर कहिए. इस पर उनकी मां ने कहा- इसे थोड़ा ना पता टीवी क्या है. फरहाना ये सुनकर शॉक्ड हो जाती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मेरी मां यहां मुझे रोस्ट करने आई हैं.

फिर अमाल ने उनकी मां से कहा- माफ करना लेकिन इसकी जुबान इतनी लंबी क्यों है? इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई शॉक्ड हो जाता है. अमाल को जवाब देते हुए वो बोलीं- आपसे तो छोटी है उसकी जुबान. उनकी ये बात सुनकर सब जोर से चिल्लाने और ताली बजाने लगते हैं.बिग बॉस में फरहाना तो छाई ही हुई हैं, अब उनकी मां भी सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर रही हैं. मां-बेटी के रीयूनियन ने फैंस का दिल छू लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here