स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. कुछ महीनों पहले खुलासा हुआ था कि एक्ट्रेस की सौतेली बेटी भी है.
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. कुछ महीनों पहले खुलासा हुआ था कि एक्ट्रेस की सौतेली बेटी भी है.रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी का नाम ईशा वर्मा हैं. ईशा ने कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस पर कई तरह के आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि रुपाली ने उनके पापा को उनसे छीन लिया.

रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.ईशा वर्मा के इंस्टाग्राम पर 17.8K फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. रुपाली की सौतेली बेटी ज्यादातर बिकिनी में ही तस्वीरें शेयर करती हैं.बता दें रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा की दूसरी पत्नी सपना वर्मा की बेटी हैं ईशा जो अपनी मां के साथ रहती हैं.
अश्विन के वर्मा ने 2008 में दूसरी पत्नी से तलाक लिया था और 2013 में रुपाली के संग तीसरी शादी की थी. ईशा एक डिजिटल क्रिएटर हैं.ईशा न्यूयॉर्क में रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर टेक्नोलॉजी, ट्रैवल्स और फैशन से जुड़े कंटेंट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि खूबसूरती और ग्लैमर में ईशा बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को भी मात देती हैं.
ईशा वर्मा ने अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली संग विवाद को लेकर खूब लाइमलाइट बटोरी थी.ईशा ने रुपाली गांगुली पर आरोप लगाते हुए पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि एक्ट्रेस की वजह से उनकी मां और पिता का तलाक हुआ था.
उसके बाद रुपाली गांगुली ने ईशा वर्मा पर मानहानि का केस किया था, जिसमें उन्होंने उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था.ईशा वर्मा ने बाद में विवादित पोस्ट को डिलीट कर दिया था. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कुछ वक्त के लिए इंस्टाग्राम को डिएक्टिवेट भी किया था.


