ENTERTAINMENT : अब्दू के बाद इस एक्ट्रेस ने छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ्स’, रोहित शेट्टी के शो में आएंगी नजर!

0
73

लाफ्टर शेफ का सीजन 2 जब से शुरू हुआ है. तब से लगातारा चर्चा में बना हुआ है. इस सीजन में अंकिता लोखंडे के साथ-सात रुबीना दिलैक, मन्नारा चोपड़ा, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहिरी जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि शो को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. लेकिन अब खबरें हैं कि अब्दू रोजिक के बाद मन्नारा चोपड़ा भी शो को अलविदा कह रही हैं.

दरअसल मन्नारा ने अपने हालिया इंटरव्यू में शो छोड़ने की बात कही थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि, “आगे बढ़ना तब मुश्किल होता है, जब ऐसा लगता है कि आप अपने पीछे एक परिवार को छोड़ रहे हैं. लेकिन पिछली कमिटमेंट्स की वजह से ये करना पड़ेगा. अब लाफ्टर शेफ परिवार को अलविदा कहने का समय आ गया है, ये शो हमेशा घर जैसा लगा. मुझे खाना पकाने की दुनिया से परिचित कराने के लिए कलर्स का शुक्रिया.’

वहीं मन्नारा के शो छोड़ने के बाद अब सुदेश लहरी के नए पार्टनर की चर्चाएं तेत हो गई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मन्नारा की जगह अब निया शर्मा शो में लेने वाली है. जो पहले सीजन में सुदेश लहरी के साथ नजर आई थी. दोनों की जोड़ी फैंस भी खूब पसंद करते थे. वहीं खबरें ये भी हैं कि मन्नारा ने शो छोड़ने का फैसला ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की वजह से लिया है. जो बहुत जल्द शुरू होने वाला है.

बता दें कि मन्नारा चोपड़ा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. जिनको ‘बिग बॉस 17’ से फेम मिला था. शो में उनको लोगों ने काफी पसंद भी किया था. वो कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here