ENTERTAINMENT : दूसरी बार पिता बनेंगे अर्जुन बिजलानी? शादी के 12 साल बाद प्रेग्नेंट हुई वाइफ

0
312

टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक माने जाने वाले अर्जुन बिजलानी आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं, फिर चाहे वो पर्सनल लाइफ को लेकर हो या प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हो.टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक माने जाने वाले अर्जुन बिजलानी आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं, फिर चाहे वो पर्सनल लाइफ को लेकर हो या प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हो.

अर्जुन बिजलानी हाल ही में अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो राइज एंड फॉल के विनर बने हैं.इसी बीच अब वो अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर एक बार फिर से लाइमलाइट में छा गए हैं.

कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि अर्जुन बिजलानी शादी के 12 साल बाद अपनी वाइफ नेहा स्वामी से तलाक ले रहे हैं. अब खबरें हैं कि वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.अब अर्जुन बिजलानी ने अपनी वाइफ नेहा की दूसरी प्रेग्नेंसी पर खुलकर बात की है. एक्टर ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू कहा कि मैंने हाल ही में ये अफवाह सुनी है कि नेहा दोबारा प्रेग्नेंट है.

अर्जुन ने आगे बताया कि हाल ही में भारती सिंह का बेबी शॉवर हुआ था. उस दौरान उनकी टीम ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कर दीं. उसके बाद लोगों ने उन्हें बधाईयां देनी शुरू कर दी.

अर्जुन ने कहा कि फिर मैंने लोगों से कहा कि हमारा बेबी शॉवर नहीं है. भारती का है, आगे फोटोज देखो अपने आप सब पता लग जाएगा.अर्जुन ने ये कहकर इन खबरों पर विराम लगा दिया है कि वो दूसरी बार पिता नहीं बनने वाले हैं.मालूम हो 2013 में एक्टर ने नेहा स्वामी संग शादी की थी.

शादी के दो साल बाद एक्टर एक बेटे के पिता बने थे. अर्जुन ने इंटरव्यूमें ये भी कहा कि जब उन्हें फैंस से अटेंशन मिलती है तो काफी अच्छा लगता है.
बता दें कई इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया है कि जब उनकी वाइफ पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. ऐसे में वो बच्चे को रखना नहीं चाहते थे. लेकिन,. जैसे ही अबॉर्शन के लिए अपनी वाइफ को लेकर अस्पताल पहुंचे, उन्हें काम के लिए कॉल आ गई तो उन्होंने अपना फैसला बदल दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here