वीरवार देर शाम भारतीय सेना ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा के कर्माड़ा सेक्टर में आतंकियों के घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस घटना के बाद क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने कर्माड़ा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षाबल जंगलों में गहन तलाशी लेते रहे।

इसके अलावा, सुरक्षाबलों द्वारा विशेष नाका लगाकर बाहरी वाहनों की सघन जांच की जा रही है, जिसके बाद ही उन्हें नगर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। पूरे अभियान पर उच्च अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं, जिससे सुरक्षा को और भी सुनिश्चित किया जा सके।


