मशहूर एक्टर का हुआ निधन, अजित विजयन ने 57 की उम्र में ली अंतिम सांस, सिनेमा जगत में पसरा मातम

0
62

मलयालम अभिनेता अजित विजयन का रविवार को निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी धान्या और बेटियां गायत्री एवं गौरी हैं। सूत्रों के अनुसार, ‘ओरु इंडियन प्रणयकथा’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘बैंगलोर डेज’ और कई टेलीविजन धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं के लिए विजयन जाने जाते हैं तथा फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

वह प्रसिद्ध कथकली कलाकार कलामंडलम कृष्णन नायर और मोहिनीअट्टम नृत्यांगना कलामंडलम कल्याणीकुट्टी अम्मा के पोते थे। वह दिवंगत सी. के. विजयन और मोहिनीअट्टम गुरु कला विजयन के पुत्र थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here