महाकुंभ में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में लगी आग, अनुयायियों ने बताया साजिश

0
117

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बीते दिनों में कई आग की घटना सामने आ चुकी है। अब मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह फिर से सेक्टर 12 में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में  आग लग गई। जिसमें पश्चिमी हिस्से में लगी आग में दो टेंट राख जल हो गए जबकि पूर्वी हिस्से में लगाई गई साधु कुटिया से भी उसी वक्त धुआं उठने लगा।

PunjabKesariलगने की खबर फैलते ही वहां मौजूद महिला श्रद्धालु को सुरक्षित बाहर निकला गया. शिविर में दो जगहों पर आग लगने की घटना से लाखों का सामान जलकर राख हुआ। राहत की बात यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, घटना की सूचना लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से  ज्यादा गाड़ियां पहुंच गई और आग पर जल्द काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग के लगने के पीछे साजिश की आशंका 
उधर, आग लगने को लेकर शंकराचार्य शिविर से जुड़े हुए लोगों ने इसके पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है। उनका कहना है कि एक साथ दो जगहों पर आग लगना महज संयोग नहीं हो सकता. महाकुंभ के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा के मुताबिक फायर कर्मियों ने यहां सक्रियता दिखाई और आग पर तुरंत काबू पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here