फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर गंजे की तस्करी की जा रही है.

फिरोजाबाद की थाना रसूलपुर पुलिस ने ट्रक के अंदर छुपा कर अवैध रूप से लाए जा रहे 178 किलो गांजे के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए मादक पदार्थ बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए के आसपास है, पकड़ा गया माल पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था.
फिरोजाबाद की थाना रसूलपुर पुलिस एसओजी टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने पश्चिम बंगाल से तस्करी किया जा रहे गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है. यह गांजा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाके से लाया जा रहा था और इसकी खपत आगरा मंडल के जिलों में करने की तैयारी थी.
फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर गंजे की तस्करी की जा रही है. फिरोजाबाद और उसके आसपास के इलाकों में भी गंज छुपा कर लाया जाता है और उसको बचा जाता है पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया चेकिंग के दौरान इटावा की ओर से आ रहे एक खाली ट्रक की तलाशी ली गई सूचना के आधार पर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक को खाली देखकर पुलिस भी भौचक्की रह गई कि आखिर इसमें माल कहां है लेकिन जब ट्रक के अन्य हो हिस्सों को खुलवाकर देखा गया तो उसमें बोरियों को छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने ट्रक से 178 किलो गांजा बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक ट्रक के साथ पकड़े गए चालक दिनेश कुमार से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह ट्रक उसके भाई के नाम में है, जनपद एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के भील नगर के रहने वाले दिनेश के मुताबिक वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाके से यह गांजा लेकर आया है. वह लगभग 6 महीने से इस तस्करी को कर रहा है पश्चिम बंगाल से गांजा लाने के बाद इसे आगरा मथुरा फिरोजाबाद और एटा जनपदों के अलग-अलग हिस्सों में 5 गुना से अधिक कीमत पर बेचा जाता है .
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के बाद इसके अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है . पकड़े गए ट्रक चालक दिनेश के पास से एक ट्रक जिसमें गाना लाया जा रहा था, उसे भी सीज कर दिया गया है. पकड़े गए गांजे को जब्त करते हुए आरोपी ट्रक चालक दिनेश के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है.


