हरियाणा में छात्रों के लिए गुड न्यूज आई है। प्रदेश में कल यानि 12 फरवरी को प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में रविदास जयंती पर छुट्टी रहेगी। इस दिन स्कूल संचालक किसी भी बहाने से बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर निजी स्कूल संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि वे इस दिन स्कूल की छुट्टी रखें। अवकाश नहीं रखने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



