हरियाणा के इस जिले में गरीबों के लिए खुशखबरी, 782 परिवारों को मिलेगा ये लाभ

0
74

हरियाणा सरकार (Haryana Govt.) ने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खुद के घर का सपना पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की है। इसके तहत ऐसे जरूरतमंद जिनके पास खुद का घर नहीं है, उनको 100- 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। डीसी विश्राम कुमार मीणा ने जिलास्तरीय पात्रता जांच कमेटी की समीक्षात्मक बैठक ली।

डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में नूंह के 5 गांवों शिकरावा, जलालपुर नूंह, टाई, टरकपुर और अड़बर से 782 नागरिकों को चिह्नित कर उनकी पात्रता की जांच कर ली गई है। इन गांवों से 782 लोगों ने 100-100 गज के प्लॉट के लिए आवेदन किए हैं।

वहीं जिला उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा का मूल निवासी ही इस योजना के तहत पात्र होगा और उसकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम होनी चाहिए। आवेदनकर्ता ने पहले किसी सरकारी योजना का लाभ न लिया हो। जो परिवार पहले प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य आवासीय योजना का लाभ उठा चुके हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here