ब्लड प्रेशर के रोगियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। पहले यह रोग आमतौर पर 60 साल के ऊपर के लोगों में देखा जाता था लेकिन अब 30 साल के युवा भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए एंजियोटेंसिन-कनवर्टिंग एंजाइम (ACE) इनहिबिटर टैबलेट दी जाती हैं लेकिन इन दवाओं के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अब एक नई दवा सामने आई है जो इंसुलिन की तरह इंजेक्शन के रूप में दी जाएगी और यह ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए एक संजीवनी साबित हो सकती है।

इंजेक्शन से होगा ब्लड प्रेशर नियंत्रित
अगर कोई रोगी तीन दवाएं खाने के बावजूद ब्लड प्रेशर को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है तो अब एक नई उम्मीद है। इस नई तकनीक के अनुसार मरीज को केवल एक इंजेक्शन लगवाना पड़ेगा और उसका ब्लड प्रेशर पूरे महीने सामान्य रहेगा। इस दवा का असर जीन पर होता है और यह ब्लड प्रेशर को बढ़ाने वाले जीन को निष्क्रिय कर देती है।


