UP : नवरात्रि के पहले दिन डबल मर्डर से सनसनी, मां-बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

0
61

गोरखपुर में नवरात्रि के पहले दिन मां-बेटी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बेहद दर्दनाक ख़बर सामने आई है, जहां नवरात्रि के पहले दिन माँ-बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बदमाशों ने घर में घुसकर इस नृशंस वारदात को अंजाम किया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये घटना गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र की बताई जा रहा है, जहां के शिवपुर गाँव में देर रात 45 साल की महिला पूनम निषाद के बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. शनिवार देर रात करीब 1.45 बजे अज्ञात बदमाश महिला के घर में घुसे और धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी, बदमाशों ने उसकी छोटी बेटी अनुष्का (13) को भी नही बख्शा और उसके ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया.

बदमाशों ने उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वारदात के वक्त घर में महिला की बड़ी बेटी खुशबू भी मौजूद थी. उसने बताया कि बदमाश जब घर में घुसे तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया, जिसकी वजह से बाहर नहीं आ सकी. वारदात के बाद उसी ने पुलिस को सूचना दी.

गांववालों का कहना है कि महिला की गांव के ही एक शख्स से नजदीकी थी. लेकिन कुछ महीनों पहले ही दोनों के बीच विवाद हो गया था. पुलिस इस एंगल से भी जांच करने में जुटी हुई है. आसपास के लोगों से बातचीत की जा रही है. इस मामले में एक दो लोगों को संदेह के हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा जल्द ही इस मामले को खुलासा किया जाएगा. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here