अभी तक नहीं आया PM Kisan Samman Nidhi का दो हजार? खुद कर सकते हैं चेक…ये स्टेप करें फॉलो

0
205

साल 2019 से केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत  किसानों को सालाना 6,000 मिलते है। अब अगली किस्त  अप्रैल से जुलाई के बीच अगली किस्त जारी होना है। ध्यान रहे किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ईकेवायसी, भूलेखों का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक और NPCI की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

कब आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त? ( PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2025)
पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2025) के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी होती है, ऐसे में मई जून में अगली किस्त जारी होने की संभावना है, हालांकि अभी अधिकारिक डेट सामने नहीं आई है। हाल ही में 24 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी ने 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 19वीं किस्त के 2000-2000 रुपए जारी किए थे।

PM KISAN : अगली किस्त के लिए ये दस्तावेज अनिवार्य
eKYC : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।किसान कॉर्नर” अनुभाग पर जाएं और “ई-केवाईसी” विकल्प पर क्लिक करें।अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। सत्यापन के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP दर्ज करें और ईकेवायसी हो जाएगा।

मोबाईल आधार से लिंक: यदि उनके मोबाइल नंबर से आधार नंबर नहीं लिंक है और फिंगर नहीं लग रहा है, तो वह प्ले स्टोर पर जाकर पीएम किसान सामान निधि ऐप को डाउनलोड करके फेस के माध्यम से eKYC कर सकते हैं।

भूमि सत्यापन: निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय में जाएं और आवश्यक आवेदन फॉर्म प्राप्त कर निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें।इसमें आपकी पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर, खेत के संबंधित दस्तावेज़ (खसरा / खतौनी) आदि शामिल हो सकते हैं।आवेदन और दस्तावेज़ों की समीक्षा के बाद आपका चयन किया जाएगा।अगर आपका आवेदन स्वीकृत होता है, तो आपको लैंड सीडिंग कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here