‘पहलवान है, इसी तरह बोलेगा, प्यार से समझा रहा…’ ; संभल CO अनुज चौधरी के बचाव में उतरे CM Yogi

0
63

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संभल सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे को लेकर दिए गए बयान पर अफसर का बचाव करते हुए कहा, ‘देखिए होली के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। स्वाभिक रूप से जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है। होली वर्ष में एक बार होती है। तो प्यार से समझाया गया। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा उन लोगों का जिन्होंने बयान जारी कर दिया कि भाई देखो पहले होली का आयोजन होने दो। 14 मार्च को होली है, 2 बजे तक होली खेलने दो फिर आप नमाज पढ़ना।’

अनुज चौधरी ओलंपियन, पहलवान, अर्जुन अवार्डी – सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘इस बारे में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि हम भी इसे मानेंगे, क्योंकि होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है। स्थगति भी हो सकती है, कोई बाध्यकारी तो है नहीं कि होना ही होना है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति पढ़ना ही चाहता है, तो अपने घर में पढ़ सकता है। आवश्यक नहीं है कि वह मस्जिद में ही पढ़े। अगर जाना ही है तो रंग से परहेज ना करें। अगर रंग से किसी को परहेज है तो उसका घर में ही नमाज पढ़ना अच्छा होगा और पुलिस अधिकारी ने यही बात समझायी है। ठीक है, जो हमारा पुलिस अधिकारी है वह पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्डी है, पूर्व ओलंपियन रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है, लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।’

CO अनुज चौधरी ने दिया था ये बयान 
संभल सीओ अनुज चौधरी ने 6 मार्च को कहा था कि होली के रंगों से ऐतराज करने वाले लोगों को उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए। अनुज चौधरी ने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और कानून-व्यवस्था का पालन करने का आग्रह किया था। संभल सीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, ‘होली एक ऐसा त्योहार है जो साल में एक बार आता है, जबकि शुक्रवार की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए। जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए।’ गौरतलब हो कि इस साल होली शुक्रवार को पड़ रही है, जिस दिन जुमे की नमाज भी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here