Haryana: स्वास्थ्य विभाग ने उठाया बड़ा कदम, भ्रूण लिंग जांच पर कसी जाएगी नकेल

0
53

भ्रूण लिंग जांच के मामलों में कटौती के चलते स्वास्थ्य विभाग निदेशालय की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को सभी केंद्रों की जांच एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों, जिनमें आशा वर्कर्स, एएनएम और एमपीएचडब्लू अपने- अपने क्षेत्र की शत प्रतिशत गर्भवतियों का पंजीकरण करेंगे। इसके साथ ही समय- समय पर उनकी जांच करवाकर तक की रिपोर्ट बनाएंगे। फिलहाल विभाग की ओर से अल्ट्रासाउंड केंद्रों और अस्पतालों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। जिला अंबाला में 82 निजी केंद्र हैं। जहां पर अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं मिलती हैं। अक्सर ही देखने में आता है कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों में भ्रूण लिंग की जांच करवाते हैं इससे जिले का लिंगानुपात का स्तर घटता है।

विभाग की ओर से अंबाला छावनी, अंबाला सिटी और नारायणगढ़ के लिए तीन टीमें बनाई हैं। जिनमें स्वास्थ्य अधिकारी सभी केंद्रों पर जाकर जांच करेंगे। इसके साथ ही अगर किसी अस्पताल या अल्ट्रासाउंड केंद्र में कमी मिलेगी तो उसे निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद नोटिस जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here