दिव्यांका त्रिपाठी ने क्राइम पेट्रोल होस्ट किया. इस दौरान उन्होंने काफी ट्रोल किया गया था. अब दिव्यांका त्रिपाठी ने शो से पड़े असर पर रिएक्ट किया है.

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने बनूं मैं तेरी दुल्हन और ये है मोहब्बतें जैसे सुपरहिट शोज दिए हैं. दिव्यांका की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने क्राइम पेट्रोल भी होस्ट किया. दिव्यांका को इस दौरान काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. अब दिव्यांका ने बताया कि इस शो की वजह से उनकी मेंटल हेल्थ इफेक्ट हुई थी.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉकास्ट में दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं क्राइम पेट्रोल एंकर कर रही थी. काफी सारे एपिसोड थे, Women Against Crime के सेगमेंट था. मेरी कंडीशन थी कि सिर्फ एंकरिंग नहीं करूंगी. मुझे कहानी भी जाननी है. अब हर बार पता चलता कि मैं कहानी जानू. वहां लड़की घर से निकली हंसते खेलते और कुछ हो गया. हर कहानी पर वो हॉरर था. पता चलता कि मैं एंकरिंग की स्क्रिप्ट पढ़ती रात को मुझे बुरे सपने आ रहे हैं. और अगले दिन मैं सिर दर्द लेकर पहुंच रही हूं शूट पर. ये 3-4 महीने हुआ था और इसने मुझे बहुत इफेक्ट किया था.’
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बनूं मैं तेरी दुल्हन में काम किया. ये शो बहुत हिट हुआ था. इसके बाद उन्होंने खाना खजाना, नचले वे विद सरोज खान, जलवा फॉर 2 का 1 श्श्श्श…कोई है, मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबादवाले, जोर का झटका: टोटल वाइपआउट, चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी जैसे शोज किए हैं. उन्होंने अदालत, तेरी मेरी लव स्टोरी, रामायण, कॉमेडी सर्कस, ये है मोहब्बतें, नच बलिए 8, द वॉइस 3, खतरों के खिलाड़ी 11 शोज किए थे.


