NATIONAL : वैष्णो देवी मंदिर में जुटी भक्तों की भारी भीड़, कटरा में तीन घंटों पहले रोकना पड़ा पंजीकरण

0
60

वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भक्तों की 2 किलोमीटर लंबी कतार लग गई. कटरा में पंजीकरण 3 घंटे पहले ही बंद करना पड़ा. भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे.

तीन दिन लगातार छुट्टियां होने की वजह से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए माता के मंदिर परिसर में भक्तों की करीब 2 किलोमीटर की लंबी कतार लग गई. भक्तों की इस भीड़ को देखते हुए रविवार को कटरा में पंजीकरण रोकना पड़ा.

शनिवार और रविवार की छुट्टी और उसके बाद सोमवार को भी छुट्टी, लगातार तीन छुट्टियों का असर माता वैष्णो देवी की यात्रा पर देखने को मिला है. रविवार को माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर में आलम यह रहा कि माता के दर्शनों के लिए करीब 2 किलोमीटर लंबी कतार लग गई. इसके साथ ही कटरा में भी करीब 10,000 श्रद्धालुओ के पहुंचने से पंजीकरण की सुविधा तय समय से 3 घंटे पहले ही रोक देनी पड़ी.

रविवार को 50,000 के आसपास श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पंजीकरण करवाया था और इसके साथ ही कटरा में भी करीब 10,000 श्रद्धालु पहुंच गए थे. सामान्य तौर पर रात 10 तक यात्रियों के लिए पंजीकरण काउंटर खुले रहते हैं लेकिन रविवार को यह काउंटर शाम 7 बजे ही बंद करने पड़े.

गौरतलब है कि शनिवार को भी माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यात्रियों की स्पीड को देखते हुए भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए कटरा और कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर तक 14 किलोमीटर के ट्रैक पर विशेष इंतजाम किए गए थे. जम्मू कश्मीर पुलिस ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी भी भीड़ नियंत्रण में जुटे दिखे. वहीं यात्रियों की इस भीड़ से कटरा में होटल व्यवसाय और दुकानदारों के चेहरे खिल गए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here