KANPUR : ‘अगर तुम नहीं आओगी तो मर जाऊंगा…’, पत्नी से फोन पर बात करने के बाद शख्स ने मौत को लगाया गले

0
798

कानपुर में एक शख्स ने पत्नी से फोन पर बात करते-करते आत्महत्या कर ली, मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई है. बताया गया कि विजय की शादी डेढ़ महीने पहले हुई थी, चौथी में मायके वाले पत्नी को विदा करा कर ले गए थे. इसके बाद वह वापस नहीं आई. इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. मृतक के माता-पिता नहीं थे, वह अपने भाई-भाभी के साथ रहता था. घटना के वक्त के घर के सभी लोग बाहर थे. घटना की सूचना पर पहुंची ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पीएम के लिए भिजवाया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, कानपुर का 28 साल का विजय कैंट के संजय नगर खलवा का रहने वाला था. वह मेस्टन रोड स्थित कपड़े की एक दुकान में काम करता था. माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह अपने भाइयों के साथ रहता था. गुरुवार शाम को पत्नी से बात करते-करते विजय ने आत्महत्या कर ली.

विजय के चचेरे भाई सत्यवीर ने बताया कि डेढ़ माह पहले विजय की शादी आजमगढ़ के मालिकपुर गांव की रहने वाली शालू से हुई थी. 21 जुलाई को शालू के परिजन उसे चौथी में विदा करा ले गए थे. जिसके बाद से वह वापस नहीं आई. सत्यवीर ने बताया कि कई बार विजय ने उसे फोन कर आने को कहा, लेकिन शालू ने आने से मना कर दिया.

मृतक के चचेरे भाई सत्यवीर ने आगे बताया कि 27 अगस्त की शाम विजय के भाई सूरज और भाभी कंचन अपने बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गए थे. इस दौरान विजय घर पर अकेला था. विजय ने पत्नी कर फोन कर घर आने को कहा तो दोनों के बीच में विवाद होने लगा. इस दौरान विजय ने पत्नी से कहा- अगर वापस नहीं आई तो जिंदा नहीं पाओगी. जिस पर पत्नी ने 4 से 10 सितंबर के बीच आने की बात कही. उसकी बात सुनकर विजय परेशान हो गया. फोन पर ही बात करते-करते विजय ने आत्महत्या कर ली.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो विजय का शव फंदे पर लटक रहा था, कान में ईयरबड्स लगे हुए थे. परिजनों ने विवाहिता पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया, परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण ही विवाहिता के परिजनों ने 15 दिन के भीतर ही शादी करा दी थी. परिजनों के मुताबिक, विजय की पत्नी ने कहा कि तेरहवीं की डेट की जानकारी दे देना, तब घर आ जाएंगे. कैंट पुलिस ने मृतक के फोन को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम भिजवाया है.

I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here