3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

0
57

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को गोली मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस धमकी से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

कौन है आरोपी?

आरोपी की पहचान मुकेश दरबार, निवासी रजूर के रूप में हुई है।

कैसे दी गई धमकी?

आरोपी मुकेश दरबार ने हरसूद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन कर मंत्री विजय शाह, उनके निज सहायक अजय श्रीवास्तव और बीजेपी नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए गोली मारने की धमकी दी।

कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल

आरोपी की फोन रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकेश दरबार को हिरासत में ले लिया।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के गांव रजूर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here