हरियाणा के लोगों के लिए जरूरी खबर, 2 दिन तक बंद रहेगा ये पुल, जानें क्यों

0
134

हिसार जिले में वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर आई है। बीएंडआर ने जिंदल पुल पर रोड निर्माण के लिए आज से काम शुरू कर दिया है, जिसके चलते जिंदल पुल 2 दिन तक बंद रहेगा। बीएंडआर ने पुलिस को पुल बंद करने के दौरान रूट डायवर्ट करने के लिए पत्र लिखा था मगर ट्रैफिक पुलिस के इंतजामों के कारण पब्लिक परेशान हो रही है।

प्रशासन की ओर से सेक्टर 9-11 मोड पर नाका लगाकर चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाए गए हैं मगर यह नाकाफी साबित हो रहे हैं, जबकि प्रशासन को जिंदल चौक पर यह साइन बोर्ड लगाने चाहिए थे ताकि वाहन चालक पहले ही रूट डायवर्ट कर लें। मगर इंतजाम अधूरे हैं। ऐसे में सूर्य नगर और सेक्टर 1 से 4 की ओर से रूट डायवर्ट किया गया है।

रोजाना गुजरते हैं 1 लाख वाहन

बीएंडआर के अनुसार जिंदल पुल पर मिलिंग का काम और फिर डीबीएम की लेयर डाली जाएगी। पुल पर पुरानी सड़क की परत को उतार कर नई सड़क बनाई जाएगी। बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने बताया कि जिंदल आरओबी की लंबाई करीब 1 किलोमीटर है। पहले जिंदल आरओबी पर काम होगा। इसके बाद अगले सप्ताह में डाबड़ा चौक आरओबी की रोड निर्माण का काम होगा। इस पुल से करीब रोजाना 1 लाख वाहन इस पुल से गुजरते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here