पंजाब पावरकॉम को लेकर अहम खबर, आई बड़ी खुशखबरी

0
54

बिजली के क्षेत्र में पंजाब को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, बिजली क्षेत्र की राष्ट्रीय रैंकिंग में जो पंजाब पिछड़ जाता था, उसमें अब काफी सुधार हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023-24 की नेशनल रैंकिंग में पावरकॉम को ओवरऑल 7वां रैंक मिला है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों वाले राज्यों में इस बार पंजाब देश में तीसरे स्थान पर है। केंद्रीय बिजली मंत्रालय द्वारा 13वीं एकीकृत रेटिंग रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पंजाब को बिजली क्षेत्र में A ग्रेड दिया गया है, जबकि पहले इसे B ग्रेड मिलता था। इस लिहाज से यह साबित होता है कि पंजाब पावरकॉम ने अपनी स्थिति सुधारने में बेहतरीन काम किया है। पंजाब को समूचे तौर पर 77 अंक हासिल हुए है जबकि पिछली बार उसके 61 अंक थे। हरियाणा और गुजरात का ग्रेड A+ है।

यहां यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले साल पावरकॉम को बिजली सुधार का लक्ष्य दिया था। पावरकॉम के सीएमडी बलदेव सिंह सरां, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, ने बिजली सुधार के लिए बड़े कदम उठाए थे। अलग-अलग नियुक्तियों की कारगुजारी देखें तो पॉवरकाम द्वारा साल 2023-24 में बिजली सप्लाई देने में कारगुजारी अच्छी रही है, जिसके बदले में A ग्रेड पॉवरकाम को मिला है।  साल 2023-24 के दौरान पावरकॉम ने करीब 800 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है और वित्तीय और तकनीकी घाटा कम किया है। पंजाब सरकार की ओर से पिछले साल पावरकॉम को सब्सिडी की राशि भी समय पर दे दी गई है। उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली में भी सुधार हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here