इंदौर में पहली से आठवीं तक के प्राइवेट स्कूल संचालक और शिक्षकों ने निकाली विरोध रैली, दिया धरना

0
48

मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड और सभी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा आज हड़ताल करते हुए स्कूलों को बंद रखा गया,संगठन ने पहली से आठवीं तक की मान्यता नवीकरण के मुद्दे पर यह हड़ताल की है। इंदौर के रीगल चौराहे पर भी संगठन के कई लोगों ने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया और इस फैसले को लेकर आक्रोश जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान से जुड़े लोग मौजूद रहे,सभी लोग रैली के रूप में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचे धरना दिया।

दरअसल मान्यता नवीनीकरण के मामले में कई नए नियम शासन के द्वारा जोड़े गए हैं। जिसमें रजिस्टर्ड किरायानामा के कार्य को लेकर काफी समस्याओं का सामना प्राइवेट स्कूल संचालकों को करना पड़ रहा है। इस संबंध में पहले भी शासन प्रशासन से ज्ञापन देकर मांग की गई थी, लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं हो पाया है।

स्कूल संचालकों का कहना है कि अगर रजिस्टर्ड किरायानामा कंपलसरी किया जाता है तो इससे कई सारे विद्यालयों पर ताला लग जाएगा। इसी के विरोध में प्राइवेट स्कूल संचालक और प्राइवेट स्कूलों से संबंधित संगठन विरोध कर रहे हैं।अब देखना होगा की स्कूल संचालकों की इस हड़ताल के बाद राज्य शासन क्या निर्णय लेती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here