टोहाना में पंजाब पुलिकर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मानसा के सदर थाने में तैनात जगतार सिंह फैमिली कोर्ट के आदेश पर वारंट लेकर आया था। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। वहीं मौके पर पुलिस टीम पहुंची।

जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी मूनक के गांव मांडवी के रहने वाले बूटा सिंह को गिरफ्तार करने आया था। बूटा सिंह की पत्नी ने अपने पति पर गुजारा भत्ता न देने का केस किया था। कोर्ट ने बूटा सिंह को पत्नी को मासिक खर्च देने का आदेश दिया था। आदेश का पालन न करने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया। पुलिसकर्मी जगतार सिंह निजी कार में शिकायतकर्ता और उसके भाई के साथ आए थे। उन्होंने बूटा सिंह को पहचान कर पकड़ लिया। इस दौरान बूटा सिंह के साथ मौजूद महिलाओं समेत 6-7 लोगों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने जगतार सिंह के मुंह पर चोट मारी जबकि उनकी वर्दी भी फाड़ दी। साथ ही उनका मोबाइल और चश्मा भी तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस मौके पर पहुंची।


