इंदौर के दंपति को मिल रही पाकिस्तान से धमकियां, 26 जनवरी को बड़ा करने की कही बात

0
70

इंदौर में डॉक्टर और उनकी पत्नी को पाकिस्तान सहित अन्य देशों के नंबर से धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इतना ही नहीं आरोपी ने इंदौर में भी 26 जनवरी पर कुछ बड़ा करने की धमकी भी दी है।

PunjabKesari

इंदौर में एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को पाकिस्तान सहित अन्य देशों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस मामले की शिकायत डॉक्टर ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई है। क्राइम ब्रांच ने टेक्निकल टीम की सहायता से मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर की पत्नी एक आईटी कंपनी चलाती है, जहां एक कस्टमर अपनी वेबसाइट बनवाने के लिए आया था। कस्टमर ने वेबसाइट के लिए चाइनीज गेटवे का उपयोग करने का दबाव बनाया, लेकिन जब डॉक्टर की पत्नी ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने डॉक्टर की फेक आईडी बना कर धमकियां देना शुरू कर दिया। धमकियों में दंपति को बदनाम करने और उनके कर्मचारियों को भी डराने की धमकी दी जा रही थी।

आरोपी द्वारा डॉक्टर को धमकी में कहा गया है कि मुंबई बम ब्लास्ट में मैंने काम किया है संभवतः डॉक्टर को धमकी भरे कॉल भी आ रहे है जो कि पाकिस्तान के नंबर हो सकते हैं और डॉक्टर को डराने के लिए आरोपी द्वारा कहा गया है कि इंदौर में भी 26 जनवरी पर कुछ बड़ा होना चाहिए। कश्मीर से साजिद इंदौर आ रहा है।

वही इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here