NATIONAL : हमले से पहले पाकिस्‍तान को दे दी जानकारी, राहुल गांधी और कांग्रेस का मोदी सरकार से सवाल

0
93

राहुल गंधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल करते हुए कहा, ”हमने पाकिस्तान को जानकारी देने की वजह से कितने भारतीय विमान खोए हैं? ये एक क्राइम है और देश को सच्चाई पता चलनी चाहिए.” हाल ही में राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के एक बयान को लेकर सवाल उठाया था कि ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को पहले क्यों दी गई. हालाँकि विदेश मंत्रालय ने इस पर बयान जारी कर कहा था कि राहुल गांधी गलत तथ्य पेश कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी केंद्र सरकार को घेरा

पवन खेड़ा ने भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ”कल खबर आयी की कुछ जासूस गिरफ्तार किए गए हैं और फिर लीपापोती शुरू हो जाती है. ये क्या मुखबिरी हो रही है. मोदी जी जब गुजरात में मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि समस्या बॉर्डर पर नहीं है, समस्या दिल्ली में है. यही हम उनसे कहना चाहते हैं कि समस्या दिल्ली में है.”

सवाल नहीं पूछा तो पुलवामा और पहलगाम जैसी होंगी घटनाएं – पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने पहलगाम और पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, ”जयशंकर के बयान के चर्चे पाकिस्तान में चल रहे है. हमारे देश का मजाक उड़ाया जा रहा है. पूरे विश्व में हमारी हंसी उड़ रही है. राहुल गांधी इसीलिए ये सवाल पूछ रहे हैं. आप सोच रहे है कि संवेदनशील सवालों पर विपक्ष चुप रहेगा, लेकिन हम सवाल जरूर पूछेंगे. नहीं तो पुलवामा और पहलगाम जैसे घटना होती रहेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here